WT20 2023 Awards, SAW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप में कमाल करते हुए छठी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम सिर्फ 137 रन ही बना सकीं. वहीं इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मालामाल भी हो गई है. दरअसल, उन्हें आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड जीतने के बाद ट्रॉफी और 8.27 करोड़ रुपये की धनराशि प्राइज मनी के रूप में दी गई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई मालामाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप पर रिकॉर्ड छठी बार कब्जा जमाया है. पूरी टीम के लिए यह काफी खास पल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस बार टूर्नामेंट के शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और किसी भी टीम को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. वहीं जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की भी खूब बारिश हुई. टीम ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ 8.27 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की.
ऑस्ट्रेलिया के अलावा फाइनल मुकाबला हारने वाले और इस टूर्नामेंट में रनरअप रहीं दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. वहीं इन दोनों टीमों के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम को 1.73 करोड़ रुपये की धनराशि मिली है.
बेथ मूनी फिर बनीं फाइनल की शहंशाह
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी एक बार भी शंहशाह बनके उभरी हैं. उन्होंने एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में बड़ी पारी खेली. फाइनल मुकाबले में मूनी ने 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से तूफानी 74 रन की पारी खेली. मूनी की यह मैच विनिंग पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो सकीं.
यह भी पढ़ें:
.