Women’s T20 World Cup 2023 Final Australia Women Given Target Of 157 Runs Against South Africa Women At Newlands Cricket Ground

SAW vs AUSW, WT20 Final: केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 157 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेदों में  9 चौके और 1 छक्के की मदद से धमाकेदार 74 रनों अर्धशतकीय पारी खेली. अब दक्षिण अफ्रीका को इस खिताबी मुकाबले को जीतने और इतिहास रचने के लिए 157 रन बनाने होंगे. अब देखना दिलच्सप होगा कि अफ्रीकी टीम आज अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी या ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब को छठी बार जीतकर इतिहास रचेगी.

बेथ मूनी ने जड़ा शानदार अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए बेथ मूनी और एलिसा हीली के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को मरिजाने कैप ने तोड़ा उन्होंने हीली को 18 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा. वहीं इसके बाद मूनी ने गार्डनर के साथ मिलकर तेजी से रन बनाया. हालांकि तेजी से बल्लेबाजी कर रही एश गार्डनर चोल ट्रायन का शिकार बन गई और 29 रन बनाकर आउट हो गईं.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक छोर को बेथ मूनी ने संभाले रखा और एक छोर से तेजी से रन बनाते रहीं. उन्होंने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा नजारा दिखाया और अंत के ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. मूनी ने फाइनल मुकाबले में 53 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से तूफानी 74 रन की पारी खेली. वहीं दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो अफ्रीकी टीम की ओर से शबनिम इसमाइल और मारिजाने केप ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं इनके अलावा मलाबा और ट्रायन को 1-1 सफलता हाथ लगी. अफ्रीकी टीम के पास अब इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की वह इस लक्ष्य का पीछा कर पाती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: ‘फ्लॉप शो’ के बाद भी टीम इंडिया में शामिल हैं केएल राहुल, पिछली 10 पारियों में बनाए सबसे कम रन

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: