Who Made The Run With Most Test Average In Test Cricket For India In Last 12 Months

IND vs AUS 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त 4 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है. भारत की इन दोनों मैचों की जीत में सबसे ज्यादा योगदान गेंदबाजों का रहा है, जबकि दोनों मैचों में भारत की बल्लेबाजी परेशानी में ही नजर आई है. भारतीय टेस्ट टीम के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं और यह सिलसिला सिर्फ इस सीरीज में नहीं बल्कि पिछले करीब एक साल से चल रहा है. आइए हम आपको भारत के लिए हाल में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं. हम इस आर्टिकल में आपको भारतीय टेस्ट टीम के उन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने पिछले 12 महीने में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं. बता दें कि इस आंकड़े में कम से कम 7 पारियों को शामिल किया गया है.

सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. रविंद्र जडेजा – दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में पिछले एक साल में 70.7 की औसत से रन बनाए हैं. 
  2. ऋषभ पंत – भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने पिछले एक साल में 67 की शानदार औसत से रन बनाए हैं.
  3. श्रेयष अय्यर – चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करने वाले श्रेयष अय्यर ने पिछले एक साल में 48.7 की औसत से रन बनाए हैं.
  4. चेतेश्वर पुजारा – मौजूदा टेस्ट टीम में भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 48.2 की औसत से रन बनाए हैं. 
  5. रविचंद्रन अश्विन – इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर दुनिया के मौजूदा नंबर 2 ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 37 की औसत से रन बनाए हैं.
  6. अक्षर पटेल – पिछले कुछ वक्त से भारत के लिए एक अन्य ऑलराउंडर का विकल्प बनते जा रहे अक्षर पटेल भी इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 32.6 की औसत से रन बनाए हैं.
  7. मोहम्मद शमी – भारत के बल्लेबाज नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे शानदार बल्लेबाजों से आगे हैं. शमी ने पिछले एक साल में करीब 21.8 की औसत से रन बनाए हैं. 
  8. विराट कोहली – भारत के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं. उन्होंने पिछले एक साल में सिर्फ 21.2 की औसत से रन बनाए हैं. 
  9. केएल राहुल – हमारी इस लिस्ट के नौवे और आखिरी खिलाड़ी केएल राहुल हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले एक साल में सिर्फ 13.6 की औसत से ही रन बनाए हैं. 

इन आंकड़ों को देखने से एक बात तो बिल्कुल साफ हो जाती है कि पिछले एक साल में भारतीय टेस्ट टीम में सबसे ज्यादा रन निचले क्रम के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने बनाए हैं. वहीं, उपरी क्रम के टॉप बल्लेबाजों का औसत गेंदबाजों से भी कम रहा है.

यह भी पढ़ें: Zaheer & Sagrika Love Story: ज़हीर और सागरिका के बीच कैसे हुआ प्यार, प्रपोज और शादी, यहां जानें पूरी कहानी

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: