Travis Head Said That Australian Team Will Play Aggressive Cricket Against Ravi Ashwin And Ravindra Jadeja IND Vs AUS 3rd Test | IND Vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान, कहा

Border-Gavaskar Trophy, Travis Head: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में कंगारूओं को हराया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की जगह ट्रेविस हेड को जगह मिली. इंदौर टेस्ट से पहले ट्रेविस हेड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम रविचंद्नन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसा भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार करेगी. इससे पहले ट्रेविस हेड ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रनों की पारी खेली थी.

रविचंद्नन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ क्या होगी रणनीति?

वहीं, जब ट्रेविस हेड ने कहा कि रविचंद्नन अश्विन और रवींद्र जडेजा बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के दौरान मैं जिस तरह कदमों का इस्तेमाल कर आगे और पीछे जा रहा था, उससे मैं वास्तव में खुश था. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली टेस्ट महज झलक थी, लेकिन हौंसला बढ़ाने के लिए काफी था. दरअसल, दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली, लेकिन इस बल्लेबाज के आउट होने के बाद कंगारू टीम जल्दी सिमट गई. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 9 बल्लेबाज महज 52 रन जोड़ सके.

इंदौर में खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच

गौरतलब है कि भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. जबकि दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. बहरहाल, इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Shoaib Akhtar vs Ramiz Raja: पहले शोएब ने बाबर को दी अंग्रेजी सीखने की सलाह, अब रमीज ने अख़्तर को दी ग्रेजुएट करने की नसीहत

IND vs AUS: फ्लाइट में व्यक्ति ने पूछा आपने 3 दिन में टेस्ट क्यों खत्म कर दिया? जानिए अश्विन ने उन्हें क्या जवाब दिया

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: