These Former Indian Player Have Hit Century In Border-Gavaskar Trophy Against Australia See List

Border-Gavaskar Trophy Record: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं. भारतीय सरज़मीं पर खेली जाने वाली इस सीरीज़ को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. इस पर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच हम आपको ऐसे पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में खेलते हुए दोहरे शतक जड़े हैं. 

इन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने लगाए हैं दोहरे शतक

बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में खेलते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर शतक जड़ चुके हैं. 

  • वीवीएस लक्ष्मण ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2001 में 281 और 2008 में 200* रनों की पारी खेली थी. 
  • सचिन तेंलुदकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2004 में 241* और 2010 में 214 रनों की पारी खेली थी. 
  • मौजूदा भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में खेलते हुए 2003 में 224 रनों की पारी खेली थी. 
  • गौतम गंभीर ने 2008 में इस सीरीज़ में 206 रनों की पारी खेली थी.

गौरतलब है कि इस साल खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी. इसका पहला मैच में नागपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच की शुरुआत 17 फरवरी से होगी, जो दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

 

ये भी पढ़ें…

Border-Gavaskar Trophy: क्या किंग कोहली के मुश्किल खड़ी करेंगे नाथन लायन? टेस्ट में आमने-सामने ऐसे हैं आंकड़े

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: