Shahid Afridi Smashes Would-be Son-in-law Shaheen For Six One Day Before Wedding Viral Video

Shahid Afridi Shaheen Viral Video: शुक्रवार को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने निकाह किया. शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ निकाह किया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम समेत कई क्रिकेटर नजर आए. शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी की सगाई तकरीबन 2 साल पहले हुई थी, लेकिन अब दोनों कपल ने निकाह कर लिया है. सोशल मीडिया पर शाहीन अफरीदी और अंशा अफरीदी की निकाह वाली तस्वीरें काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

शाहीन अफरीदी की गेंद पर शाहिद अफरीदी ने जड़ा छक्का

वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने ससुर शाहिद अफरीदी को गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन अफरीदी की गेंद पर लंबा छक्का लगाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि उम्र महज एक नंबर है, शाहिद अफरीदी ने इस बात को सही साबित किया है.

अंशा अफरीदी संग शाहीन अफरीदी मे किया निकाह

गौरतलब है कि पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहीन शाह अफरीदी वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं. शाहीन ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ निकाह किया. शाहीन शाह अफरीदी और अंशा अफरीदी की सगाई तकरीबन 2 साल पहले हुई थी. वहीं, अब दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं. शाहीन अफरीदी की शादी के बाद लगातार उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी और अंशा अफरीदी के निकाह में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: भारत ने वाशिंगटन सुंदर समेत 4 खिलाड़ियों को दिया मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निभाएंगे खास जिम्मेदारी

WPL 2023: अहमदाबाद ने कोचिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी को दी जगह, तुषार अरोठे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: