Temba Bavuma in Sunrisers Eastern Cape: दक्षिण अफ्रीका के टी20 और वनडे टीम के कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. यही कारण रहा था कि दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA20) के लिए उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था. पिछले साल इस लीग के लिए हुए ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे. हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन ने उन्हें SA20 की टिकट दिला दी है.
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने टेंबा बावुमा को अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने बताया कि बावुमा अब इस लीग के बचे हुए मुकाबलों में स्क्वाड का हिस्सा होंगे. बता दें कि SA20 में अब गिनती-चुनती के मुकाबले बाकी हैं. 11 फरवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
🚨 Our Sunrisers Eastern Cape family just got bigger & better! 🔥
Temba Bavuma joins the Sunrisers for the remainder of the season 🙌@TembaBavuma | #SEC #SunrisersEasternCape #PlayWithFire #SA20 pic.twitter.com/wJZMGuUPr2
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) February 2, 2023
टेंबा बावुमा ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 180 रन जड़े थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा ही रहा. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने जोरदार शतक जड़ा था, इस शतक की बदौलत ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की थी. बतौर कप्तान भी वह इस सीरीज में सफल रहे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को यहां 2-1 से सीरीज में जीत दिलाई.
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है सनराइजर्स
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप फिलहाल SA20 पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में उसके नॉक आउट स्टेज में पहुंचने के पूरे-पूरे चांस हैं. सनराइजर्स के पास 8 मुकाबलों में 17 अंक है. यहां पहले पायदान पर प्रीटोरिया केपिटल्स मौजूद है. केपिटल्स महज 7 मैचों में 23 अंक हासिल कर चुकी है.
यह भी पढ़ें…
.