Ranji Trophy Quarter Final Results MP Bengal And Karnataka In Semi Final Saurashtra Vs Punjab Match Goes In Final Day

Ranji Trophy Quarter Finals: रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन के चार में से तीन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के नतीजे आ गए हैं. बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, सौराष्ट्र और पंजाब के बीच खेला जा रहा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इसका नतीजा शनिवार को आएगा.

बंगाल ने झारखंड को 9 विकेट से हराया
पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने एकतरफा जीत दर्ज की. बंगाल के गेंदबाजों ने झारखंड की पहली पारी महज 173 रन पर समेट दी. इसके बाद बंगाल ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए. यहां बंगाल को पहली पारी के आधार पर 155 रन की लीड मिली. इसके बाद झारखंड की दूसरी पारी भी सस्ते में सिमट गई. झारखंड ने दूसरी पारी में महज 221 रन बनाए. इस तरह बंगाल को महज 67 रन का टारगेट मिला, जिसे एक विकेट खोकर हासिल कर लिया गया. बंगाल के गेंदबाज आकाशदीप 6 विकेट चटकाकर ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ बने.

कर्नाटक की एकतरफा जीत
दूसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने उत्तराखंड को पारी और 281 रन के विशाल अंतर से मात दी. यहां कर्नाटक के गेंदबाजों ने उत्तराखंड की पहली पारी को महज 116 रन पर समेट दिया. इसके बाद कर्नाटक की टीम ने अपने टॉप और मिडिल ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहली पारी में 606 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. पहली पारी के आधार पर 490 रन की लीड मिलने के बाद कर्नाटर ने उत्तराखंड की दूसरी पारी भी 209 रन पर समेट दी. श्रेयस गोपाल अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन (161 रन की पारी और तीन विकेट) के दम पर ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए.

डिफेंडिंग चैंपियन मध्य प्रदेश भी सेमीफाइनल में
मध्य प्रदेश को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में थोड़ी चुनौती मिली. यहां आंध्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 379 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में एमपी की टीम पहली पारी में 228 रन ही बना सकी. पहली पारी में पिछड़ने के बाद एमपी के गेंदबाजों ने आंध्रा की दूसरी पारी में कहर बरपा दिया. आंध्रा की दूसरी पारी महज 93 रन पर सिमट गई. यहां एमपी को जीत के लिए 245 रन का लक्ष्य मिला, जिसे 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया गया. एमपी के गेंदबाज पृथ्वी राज 7 विकेट चटकाकर ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहे.

सौराष्ट्र और पंजाब का मुकाबला हुआ रोचक
सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले की पहली पारी में 303 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 431 रन टांग दिए थे. यहां दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने टक्कर दी और 379 रन बनाकर पंजाब को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पंजाब की टीम 52 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. आखिरी दिन पंजाब को जहां 200 रन की दरकार है, वहीं सौराष्ट्र को 8 विकेट झटकने होंगे.

यह भी पढ़ें…

Lionel Messi: लियोनल मेसी ने दिया रिटायरमेंट का संकेत, बोले- ‘मैंने अपने करियर में सब कुछ हासिल किया, अब…’

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: