R Sridhar On Rohit Sharma & Virat Kohli Rift And Ravi Shastri Role In Autobiography Beyond Coaching

R Sridhar Autobiography On Rohit Sharma & Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के दो बड़े खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ी के आंकड़े लाजवाब हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2008 से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच कई यादगार पार्टनरशिप हुई हैं. दरअसल, आज भी जब रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ बैटिंग करते हैं तो फैंस के लिए अलग किस्म का अहसास होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सारी चीजें अच्छी हैं. पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ अच्छा नहीं है. दोनों के बीच मन-मुटाव है.

क्या सच में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच थी तनातनी?

खासकर, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन क्या दोनों खिलाड़ियों के बीच वास्तव में तनावपूर्ण माहौल थे? अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच आर. श्रीधर ने अपनी किताब बियोन्ड कोचिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद का जिक्र किया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि उस वक्त तत्कालीन कोच रवि शास्त्री का क्या योगदान रहा… दरअसल, आर. श्रीधर उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच थे, जबकि रवि शास्त्री टीम के हेड कोच थे. वनडे वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

‘रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में बुलाया…’

आर. श्रीधर अपनी किताब में लिखते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार के बाद काफी सारी अफवाहें चल रही थीं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिश्तों पर लगातार सोशल मीडिया पर फैंस प्रतिक्रिया दे रहे थे. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों का अपना-अपना खेमा है. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. वर्ल्ड कप के तकरीबन 10 दिन बाद हम टीम के साथ अमेरिका पहुंचे. जहां हम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाले थे. आर. श्रीधर के मुताबिक, रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बुलाया. उस दौरान रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों को समझाया. रवि शास्त्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो हो रहा है, उसे भूल जाओ… तुम दोनों इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हो. इस तरह की बेतुकी बातों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का पहला टेस्ट, जानिए यहां के आंकड़े

IND vs AUS: नहीं खत्म हो रही ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच की मुश्किलें, अभ्यास कैंप को करना पड़ा रद्द, जानिए क्यों

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: