Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 सीजन का 15वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच के बीच में खेला जाएगा. गतविजेता लाहौर ने अपने पिछले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के खिलाफ शानदार 63 रनों की जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को काफी मजबूत किया था. इस लाहौर कलंदर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल पर 3 में से 2 मुकाबलों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
वहीं दूसरी तरफ पेशावर जाल्मी की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें अपने पिछले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उस मैच में टीम के कप्तान बाबर आजम का एक बार फिर से शानदार फॉर्म देखने को मिला जिसमें उन्होंने 58 गेंदों में 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पेशावर जाल्मी की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है.
पिच रिपोर्ट
पीएसएल 2023 के सीजन का लाहौर में यह पहला मुकाबला खेला जाएगा. यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो बल्ले और गेंद के बीच में बराबरी की जंग देखने को मिल सकती है. गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की उम्मीद है जिसका लाभ लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज जरूर उठाने की कोशिश करेंगे.
हेड टू हेड
अभी तक पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच में 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 9 बार पेशावर जाल्मी की टीम को जहां जीत मिली है वहीं 6 मैचों में लाहौर कलंदर्स की टीम को जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग इलेवन
लाहौर कलंदर्स – फखर जमान, मिर्जा ताहिर बेग, कामरान गुलाम, शाई होप (विकेटकीपर), हुसैन तलात, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान.
पेशावर जाल्मी – मोहम्मद हैरिस (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, टॉम कोल्हेर कैडमोरे, रोवमन पावेल, जिम्मी नीशम, दसुन शनाका, वहाब रियाज, उस्मान कादिर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम.
कब कहां देख सकते हैं मैच
पाकिस्तान सुपर लीग के इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर इस मैच को सोनी सिक्स एचडी और सोनी टेन 2 पर देखा जा सकता है. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर की जाएगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी.
यह भी पढ़े…
Bazball: आर अश्विन ने बताए बैजबॉल के फायदे और नुकसान, इंग्लैंड की टीम को भी सचेत किया
.