INDW Vs AUSW Australia Beat India In Womens T20 World Cup Semifinal By 5 Runs Know Who Is Responsible For Lost Here

INDW vs AUSW, Semi Final: भारतीय महिला टीम का एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. दरअसल, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 167 रन ही बना सकी.

इस मैच में टीम इंडिया की हार की जिम्मेदार टॉप-3 बैटर रहीं. भारत की शुरूआती तीन बैटर शेफाली वर्मा (9), स्मृति मंधाना (2) और यास्तिका भाटिया (4) दहाईं का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं. शुरुआती झटकों के बाद टीम इंडिया पर काफी प्रेशर आ गया और इसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा.

हरमनप्रीत ने की भरपूर कोशिश
हालांकि मैच में शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की और एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से यह मैज जीत जाएगी और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत का अहम मौके पर रन आउट हो जाना, टीम की हार का एक बड़ा कारण रहा. हरमनप्रीत के रन आउट के बाद टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज पूरी तरह से बिखर गए और भारतीय टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सकें.

 ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 172 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर सबसे अधिक 54 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया था. वहीं मूनी के अलावा कप्तान लेनिंग ने भी कप्तानी पारी खेली और उन्होंने 34 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

INDW vs AUSW Semifinal: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: