IND Vs AUS Test Series Schedule Timing Live Telecast Streaming India Australia Squads Head To Head Records

IND vs AUS Test Series Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने में अब एक हफ्ता भी बाकी नहीं रह गया है. दोनों टीमें 9 फरवरी को नागपुर में टक्कर लेती नजर आएंगी. फिलहाल, यह दोनों टीमें इस महत्वपूर्ण सीरीज की तैयारी में लग चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां बेंगलुरु में तैयारी कर रही है, वहीं भारतीय टीम ने नागपुर में ट्रेनिंग कैंप लगा रखा है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 102 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. यहां 43 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है, वहीं 30 मैच भारत ने जीते हैं. दोनों के बीच 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं, एक मुकाबला टाई भी रहा है. यानी ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. हालांकि दोनों टीमों के बीच पिछली तीन टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिली है. भारतीय सरजमीं पर भी मेजबान टीम को हराना किसी के लिए भी आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया पिछले 18 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.

कैसा है पूरी टेस्ट सीरीज का शेड्यूल?
पहला टेस्ट: 9 फरवरी सुबह 9.30 बजे से (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, जामता, नागपुर)
दूसरा टेस्ट: 17 फरवरी सुबह 9.30 बजे से (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
तीसरा टेस्ट: 1 मार्च सुबह 9.30 बजे से (हिमाचल प्रदेश एसोसिएशनल क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला)
चौथा टेस्ट: 9 मार्च सुबह 9.30 बजे से (नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.

टीम इंडिया(शुरूआती 2 मैचों क लिए): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

कहां देखें लाइव मुकाबले?
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें…

Women’s T20 WC 2023: 10 टीमें…17 दिन…23 मुकाबले, ऐसा है महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल; जानें टेलीकास्ट डिटेल्स

.

Source link

Leave a Comment

%d bloggers like this: