IND Vs AUS Australia Team Practiced Mahesh Pithiya Whose Bowling Action Quite Similar Ashwin

India vs Australia Ravichandran Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय हालात में स्पिन गेंदबाजों का दम इस टेस्ट सीरीज में देखने को मिल सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आ सकते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई दल इस समय बेंगलुरु के निकट अलूर क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है.

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविचंद्रन अश्विन के खतरे से निपटने के लिए उनकी जैसे एक्शन वाले गेंदबाज महेश पिथिया की गेंदों के सामने नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. नेट्स पर स्टीव स्मिथ के सामने महेश को काफी देर तक गेंदबाजी करते हुए देखा गया.

बड़ौदा के लिए पिछले साल घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्पिन गेंदबाज महेश पिथिया को ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज टीम के साथ शामिल किया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज नेट्स पर जमकर महेश की गेंदों का सामना कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का है शानदार रहा है प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना घरेलू पिचों पर किसी भी टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक करना आसान काम नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन का गेंद से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब कंगारू टीम के खिलाफ कुल 18 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 31.48 के औसत से कुल 89 विकेट अपने नाम किए हैं.

वहीं घरेलू जमीन पर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 10 टेस्ट मैचों में 23.16 के औसत से कुल 50 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वह एक पारी में 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. वहीं अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अहम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट में 6 बार अपना शिकार बनाया है.

 

ये भी पढ़े…

Jasprit Bumrah: ‘अगर वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो..’ बुमराह पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: