IND Vs AUS Australia Denied For Practice Match India Before Test Series Suresh Raina Comment

Suresh Raina India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच नागपुर में आयोजित होगा. इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाना था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने प्रैक्टिस मैच खेलने से इंकार कर दिया है. कंगारू टीम के इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने हैरानी जताई है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बेंगलुरू में ट्रेनिंग कर रही है और उछाल लेती पिचों पर अभ्यास कर रही है और बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिनका गेंदबाजी एक्शन रविचंद्रन अश्विन से मिलता है. लेकिन भारत के सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रैना को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसकी कमी खलेगी. 

रैना ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच को लेकर कहा, ”मैंने टेस्ट से पहले अभ्यास मैच खेले हैं और ये सचमुच महत्वपूर्ण हैं. वे (आस्ट्रेलिया) भारत की पिचों को उन पर खेलकर ही समझ सकते हैं.” रैना को भरोसा है कि भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेगा और रविंद्र जडेजा की वापसी टीम में अच्छा संतुलन लाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय के बाद जडेजा की वापसी से खुश हूं. ’’

रैना ने कहा, ”हमारे स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल अच्छा कर रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और मुझे लगता है कि हमें एक अच्छी श्रृंखला देखने को मिलेगी.”

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट का आयोजन 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में होगा. वहीं चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मुंबई, दूसरा वनडे विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे चेन्नई में खेला जाएगा. यह मैच 22 मार्च को आयोजित होगा. 

यह भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी, जानें किस देश में टूर्नामेंट का होगा आयोजन

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: