IND Vs AUS 1st Test Josh Hazlewood Ruled Out Of Nagpur Test India Vs Australia Due To Injury

Josh Hazlewood ruled out of Nagpur Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. यहां कंगारुओं के चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

पिछले महीने सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करने के बाद बायें पैर में अकिलिस की चोट से उबरने के बाद जोश हेजलवुड के टेस्ट सीरीज के पहले हाफ से बाहर होने की संभावना है. हेज़लवुड ने अलूर में ऑस्ट्रेलिया के प्री-सीरीज़ कैम्प में भी हिस्सा नहीं लिया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोश हेजलवुड 7 फरवरी को नागपुर में गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे. हालांकि यह निश्चित है कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.

दिल्ली में 17 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भी उनकी उपलब्धता संदेह में है. भारत के खिलाफ अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. दरअसल, चोटिल होने की वजह से मिचेल स्टार्क भी नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: