ICC Women’s T20 World Cup 2023 India Vs Pakistan Match Harmanpreet Kaur Here Know The Stats

Harmanpreet Kaur: पिछले दिनों शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया, लेकिन अब सीनियर टीम का बारी है. भारतीय टीम के सामने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की चुनौती होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाईवोल्टेज मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन से पहले यह अहम मैच होना है, लेकिन हमारी टीम का फोकस पर मैच जीतने पर है. हमारा फोकस आईसीसी ट्रॉफी पर है, ये सब चीजें चलती रहती है और एक खिलाड़ी को पता होता है कि उसके लिए क्या अहम है और उसे फोकस कैसे बनाये रखना है.

हमें पता है कि हमारे लिए क्या अहम है- हरमनप्रीत कौर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर कहती हैं कि हम इतने परिपक्व हैं कि हमें पता है कि हमारे लिए क्या अहम है. भारतीय टीम ने पिछले महीने पहला अंडर 19 विश्व कप जीता, सीनियर टीम भी इस सफलता को दोहराना चाहती है. उन्होंने कहा कि अंडर 19 विश्व कप देखने के बाद हमें प्रेरणा मिली है, उन्होंने हमें अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया है. हम सभी के लिए यह खास पल था और उनकी इस कामयाबी से कई लड़कियों को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी जो हमेशा से हमारा लक्ष्य था.

भारतीय टीम का पलड़ा है भारी

वहीं, आंकड़े बताते हैं कि भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अबतक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 10 में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में पाकिस्तान विजयी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में भारतीय टीम ने ही लगातार जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अंतिम टी20 मुकाबला इसी साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान हुआ था. 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत ने 8 विकेट से पड़ोसी मुल्क को हराया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: हेजलवुड-स्टार्क नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, बुमराह-पंत टीम इंडिया में नहीं, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन है ज्यादा मज़बूत

IND vs AUS: जब बाथरूम इमरजेंसी के कारण मैट रेनशॉ हुए रिटायर्ड हर्ट, 6 साल पहले पुणे में हुआ था दिलचस्प वाकया

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: