Ian Botham Says Indians Only Watch IPL Not Interested In Test Cricket

Ian Botham on Test Cricket: इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम (Ian Botham) का मानना है कि क्रिकेट की आत्मा टेस्ट मैचों में ही बसी है. उनका कहना है कि टेस्ट क्रिकेट के बिना क्रिकेट का कोई अस्तित्व नहीं है. टेस्ट क्रिकेट पर बातचीत करते हुए उन्होंने IPL पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत में अब लोग टेस्ट क्रिकेट नहीं देखते, बस IPL देखते हैं.

‘मिरर स्पोर्ट्स’ के साथ इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट के क्रेज पर बातचीत करते हुए इयान बॉथम ने कहा, ‘इंग्लैंड में हम भाग्यशाली हैं. एशेज के लिए सभी टेस्ट मैचों की टिकटें शायद बिक चुकी होंगी. दुनियाभर में अन्य किसी जगह पर ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया में जब इंग्लैंड बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलती है तब वहां भी 75 से 80 हजार दर्शक होते हैं. अन्य देशों में पूरे सीजन में भी टेस्ट क्रिकेट में कुल इतने दर्शक इकट्ठे नहीं हो पाते होंगे.’

‘भारत में सिर्फ IPL चलता है’
इयान बॉथम कहते हैं, ‘आप भारत जाइये. वहां कोई टेस्ट मैच नहीं देखता. वहां सबकुछ IPL ही है. वह इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं और यह अच्छी बात भी है लेकिन क्या वह सोचते हैं कि ऐसा आखिर कब तक चल पाएगा. टेस्ट क्रिकेट को 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं. वह कभी खत्म नहीं होगा और अगर हम टेस्ट क्रिकेट को खो देते हैं तो हम जिस तरह के क्रिकेट को जानते हैं, उसे भी खो देंगे. यह बेमतलब का हो जाएगा. टेस्ट मैच खेलना हर खिलाड़ी का सपना होना चाहिए.’

भारत में 9 फरवरी से शुरू हो रही है टेस्ट सीरीज
भारत में जल्द ही टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. करीब 10 महीनों बाद भारत में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरु में अभ्यास कर रही है. वहीं, भारतीय टीम ने नागपुर में ट्रेनिंग कैंप लगा रखा है.

यह भी पढ़ें…

Women’s T20 WC 2023: 10 टीमें…17 दिन…23 मुकाबले, ऐसा है महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल; जानें टेलीकास्ट डिटेल्स

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: