Border-Gavaskar Trophy: Ravi Shastri Says Shubman Gill Will Challenge KL Rahul For The Opening Slot Indore Test

India vs Australia, Ravi Shastri: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच (Boarder Gavaskar) सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं. इन दोनों मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते जीत दर्ज की है और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि टीम के लिए चिंता का विषय केएल राहुल का फॉर्म बना हुआ है. अब इसे लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को केएल राहुल की फॉर्म के बारे में पता है. उन्हें उसकी मानसिक स्थिति के बारे में पता है. वह जानते हैं कि उन्हें गिल जैसे प्लेयर को किस तरह देखना चाहिए.

टीम इंडिया को उपकप्तान की जरूरत नहीं
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ‘अगर उप कप्तान अच्छा नहीं खेल पाता है तो कोई भी उसकी जगह ले सकता है. कम से कम वहां उस पर कोई टैग तो नहीं लगा होगा. खासकर घरेलू परिस्थितियों में तो मैं उप कप्तान नियुक्त करने को बिल्कुल जरूरी नहीं समझता. जब आप बाहर खेलने जाते हैं तो बात अलग हो सकती है’. यहां आपको शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज की जरूरत है जो अच्छे फॉर्म में है’.

गिल दे रहे हैं राहुल को कड़ी चुनौती
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. राहुल ने अपनी पिछली पांच टेस्ट पारियों में सिर्फ 50 रन बनाया है. वहीं उनके खराब फॉर्म में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं. गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था. वहीं इसके बाद उन्होंने टी20 और वनडे में कुल मिलाकर तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया था. गिल के इसी शानदार फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच से महाकाल के दरबार पहुंचे केएल राहुल, पत्नी अथिया शेट्टी के साथ की पूजा

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: