Australian Captain Pat Cummins Ruled Out Form IND Vs AUS 3rd Indore Test Know Details

IND Vs AUS, Indore Test: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक पारिवारिक कारणों की वजह से इंदौर टेस्ट तक पैट कमिंस इंडिया वापस नहीं आ पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहे है. अब पैट कमिंस के नहीं खेलने की स्थिति में टीम की कमान उपकप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया को होगा नुकसान

कप्तान कमिंस के बाहर हो जाने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकलान झेलना पड़ा सकता है. टीम पहले ही सीरीज़ में 0-2 से पीछे चल रही है. कमिंस कप्तान के साथ-साथ टीम के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ भी हैं. ऐसे में टीम को दोहरा नुकसान होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच में इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडिमय में 1 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच में पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. 

ऑस्ट्रेलिया को लगातार लग रहे हैं झटके

ऑस्ट्रेलिया को एक बाद एक कई झटके लग चुके हैं. टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर पहले ही अपनी इंजरी के चलते बाकी दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम को लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कैसा होगा, ये देखने वाली बात होगी. 

गौरतलब है कि टीम में तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और स्टार ऑलराउंर कैमरून ग्रीन पूरी तरह फिट हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ियों को इंदौर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. वहीं तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया किस प्लेइंग इलवेन के साथ मैदान पर उतरेगी ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा.

 

ये भी पढ़ें…

Women’s T20 WC 2023: सेमीफाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया के स्पोर्ट में आए जय शाह, किया दिल छू लेने वाला ट्वीट

.

Leave a Comment

%d bloggers like this: